बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोलसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. निम्नांकित में से कौन ग्रामीण अधिवासों में शामिल नहीं है?
(a) गाँव
(b) नगरीय गाँव
(c) ग्रामीण सेवा केन्द्र
(d) ग्रामीण विकास केंद्र
2. स्थायी अधिवास के निर्माण में क्या क्या शामिल है—
(a) समतल भूमि उपलब्धता
(b) जल प्राप्ति की पूर्ण सुविधा
(c) सुरक्षा की भावना
(d) सभी
3. मानव अधिवास के प्रमुख तत्व है—
(a) समद्वपी भाग
(b) केन्द्रीय भाग
(c) मानवीय कारक
(d) उपर्युक्त सभी
4. पृथ्वी तल पर मानव समूह की वृहत्तम इकाई कहलाती है-
(a) मानव अधिवास
(b) नगरीय अधिवास
(c) पशु अधिवास
(d) ग्रामीण अधिवास
5. निम्नांकित में से कौन मानव अधिवास का रूप नहीं है?
(a) फार्मस्टीड
(b) नगर
(c) गलियां
(d) मानव अधिवास
6. कोलकाता तथा उसके समीपवर्ती क्षेत्रों में किस प्रकार के अधिवास पाये जाते हैं?
(a) सघन अधिवास
(b) संयुक्त अधिवास
(c) अपखण्डित
(d) कृषि गृह
7. निम्नांकित में से कौन सा अधिवास बुशमैन जाति के लोग बनाते हैं?
(a) पुंजित अधिवास
(b) स्थायी अधिवास
(c) अस्थायी अधिवास
(d) कृषिगृह
8.नांकित में से किस जनजाति का निवास मध्य एशिया में पाया जाता है?
(a) कालमुक्स
(b) खिरगीज
(c) वरयाट्स
(d) सभी
9. निम्नांकित में से कौन सा कारक प्रकीर्ण अधिवास के लिए उत्तरदायी है?
(a) आर्थिक विकास
(b) बढ़ती जनसंख्या
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
10. निम्नांकित में से किस अधिवास में वास गृह पाये जाते हैं?
(a) सघन अधिवास
(b) केंद्रित अधिवास
(c) पुंजित अधिवास
(d) प्रकीर्ण अधिवास
11. निम्नांकित में से कौन सा अधिवास प्रकीर्ण अधिवास कहलाता है?
(a) पुंज्जित
(b) केन्द्रित
(c) सघन
(d)कृषि गृह
12. आयरलैण्ड के पशुपालन निम्न में से कौन सा अधिवास बनाते हैं?
(a) कृषि गृह
(b) वास गृह
(c) ग्राम
(d) पुरवा
13. निम्नांकित में से कौन सी जाति अस्थायी अधिवासों का निर्माण करती है?
(a) एस्किमो
(b) खिरगीज
(c) बहू
(d) सभी
14. किसी महल के चारों तरफ बसे अधिवास कहलाते हैं-
(a) गोलीय प्रारूप
(b) नाभिक प्रारूप
(c) अरीय प्रारूप
(d) वृत्तीय प्रारूप
15. मधुमक्खी प्रारूप का अधिवास किस जाति के लोग बनाते हैं?
(a) एस्किमो
(b) जुलू
(c) टुण्ड्रा
(d) कोई नहीं
16. नील नदी घाटी में निवास करने वाले कृषक कहलाते हैं-
(a) केल्लाह
(b) हाउसा
(c) भल्ला
(d) गाउचने
17. मरूस्थलीय भागों में पायी जाने वाली अधिवास किस प्रारूप में होते थे
(a) आयताकार प्रारूप
(b) पंखा प्रारूप
(c) सीढ़ी प्रारूप
(d) रेखीय प्रारूप
18. निम्नांकित में से किस क्षेत्र में नम बिन्बु बस्तियां पायी जाती हैं
(a) मरूस्थलीय
(b) मैदानी
(c) डेल्टाई
(d) दलदली
19. गंगा-यमुना के मैदान में पाये जाने वाले अधिवासों के प्रारूप होते हैं
(a) नाभिक प्रारूप
(b) तीर प्रारूप
(c) रेखीय प्रारूप
(d) अरीय प्रारूप
20. नदी डेल्टा क्षेत्रों में सामान्यतः अधिवासों का कौनसा प्रारूप पाया जाता है?
(a) पंखा प्रारूप
(b) अरीय प्रारूप
(c) तारू प्रारूप
(d) चौक पट्टी प्रारूप
21. निम्न में से किस प्रकार के अधिवास क्षेत्रों में मकानों की छति ढाल वाली होती है?
(a) मैदानी क्षेत्र
(b) अत्यधिक वर्षा युक्त क्षेत्र
(c) पर्वतीय क्षेत्र
(d) मरूस्थलीय क्षेत्र
22. किसी क्षेत्र में ग्रामीण अधिवास के न्यूक्लियेशन के डिग्री की माप है-
(a) फंक्सन इन्डेक्स
(b) सेन्ट्रीलिटी फेक्सन
(c) कोफीसिएन्ट ऑफ डिस्पर्सन
(d) कोई नहीं
23. ग्रामीण अधिवासों का डोरी प्रारूप कहलाता
(a) रेखीय प्रारूप
(b) त्रिज्यीय प्रारूप
(c) तीर प्रारूप
(d) वर्गीय प्रारूप
24. झील के चारों ओर बसा ग्रामीण अधिवास कहलाता है?
(a) निहारिकीय प्रारूप
(b) तारा प्रारूप
(c) नाविक प्रारूप
(d) कोई नहीं
25. नदी की उपशाखाओं के ग्रामीण अधिवास सहारे बसे हुए कहलाते हैं-
(a) डोरी प्रारूप
(b) मधुमक्खी प्रारूप
(c) बहुमुखी प्रारूप
(d) पंखा प्रारूप
26. रेखीय बस्तियों का प्रारूप कहां विकसित होता है
(a) दो नदियों के संगम स्थल
(b) सड़कों या नदियों के किनारे
(c) तालाब के चारों ओर
(d) सड़कों के मिलन स्थल
27. तारक बस्तियों का प्रारूप कहां विकसित होता है?
(a) सड़कों के किनारे
(b) झील या तालाब के चारों ओर
(c) दो नदियों के संगम
(d) समुद्र के किनारे
28. निम्नांकित में से कौनसा वित्तीय नगर है?
(a) ज्यूरिख
(b) मुम्बई
(c) सेटन
(d) चण्डीगढ़
29. सांस्कृतिक भू-दृश्य में प्रमुख तत्व है ?
(a) निरधिवासी क्षेत्र
(b) मानव अधिवास
(c) प्राकृतिक भू-दृश्य
(d) कोई नहीं
30. निम्नांकित में से कौन मानव अधिवास के प्रमुख भाग है
(a) आर्थिक व्यवसाय
(b) व्यावसायिक संगठन
(c) समरूपी भाग
(d) सभी
31. राज्य का जीवीय विकास सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था?
(a) जी0 टेलर
(b) रैटजल
(c) पियरे
(d) नेपियर
32. यूरोप के कावेशस पर्वत एवं मरूस्थलीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का आवास कहलाता है—
(a) ऑल
(b) इग्लू
(c) काल
(d) इज्बा
33. एस्किमो प्रजातियों द्वारा बर्फ से बनाया गया आवास कहलाता है-:
(a) क्राल
(b) इग्लू
(c) तिपि
(d) युर्त
34. उत्तरी रूस के ग्रामीण क्षेत्रों में तिकोनी रंगीन दीवारों से बना मानव आवास कहलाता है-
(a) युर्त
(b) क्राल
(c) इज्बा
(d) इग्लू
35. अफ्रीका के मसाई नेटाल एवं जूलू लोगों का घास से निर्मित अधिवास कहलाता है-
(a) क्राल
(b) इज्बा
(c) युती
(d) ऑल
36. अमेरिका के रेड इंडियनों द्वारा निर्मित तम्बू के आकार का अधिवास कहलाता है-
(a) तिपि
(b) युर्त
(c) क्राल
(d) इज्बा
37. निम्नांकित में से कौन सा आवास बिसन बैल के चमड़े से बनता है?
(a) युर्त
(b) तिपि
(c) क्राल
(d) इज्बा
38. मध्य एशिया के स्टेपी क्षेत्र के निवासियों का अधिवास कहलाता है-
(a) क्राल
(b) युर्त
(c) इज्बा
(d) तिपि
39. निम्नांकित में से कौन सा अधिवास पशुओं की खालों से निर्मित किया जाता है?
(a) लिपि
(b) इज्बा
(c) युर्त
(d) क्राल
40. लकड़ी के ऊपर चमड़ा मढ़कर वृत्ताकार ढाँचे में बना अधिवास कहलाता है-
(a) लिपि
(b) क्राल
(c) ऑल
(d) युर्त
41. ग्रामीण अधिवास के अन्तर्गत आता है—
(a) एकाकी अधिवास
(b) कृषक घर
(c) पुरवा
(d) उपर्युक्त सभी
42. पर्वतीय ढाली पर बने अधिवास किस प्रारूप में होते हैं?
(a) आयताकार
(b) अरीय प्रारूप
(c) सीढ़ी प्रारूप
(d) वृत्ताकार प्रारूप
43. निम्नांकित में से किस प्रारूप के मकान सड़कों के सहारे सहारे बनाये जाते हैं?
(a) तीरनुमा
(b) रेखीय.
(c) अरीय प्रारूप
(d) चौक पट्टी
44. किस प्रारूप में गाँवों में मकान प्रायः पंक्तियों में बनाये जाते हैं?
(a) रेखीय प्रारूप
(b) त्रिज्याकार
(c) डोरी प्रारूप
(d) तीऊनुमा
45. निम्नांकित में से किस प्रारूप के मकानों के निकट गलियों एवं सड़कें एक-दूसरे समानान्तर होती है?
(a) त्रिज्याकार
(b) चौक पट्टी प्रारूप
(c) डोरी आंकार
(d) रेखीय
46. निम्नांकित में से किस प्रतिरूप में आदिवासियों के गाँव बसे होते है?
(a) पंखा प्रारूप
(b) मधुछत्ता प्रारूप
(c) अनाकार प्रारूप
(d) कोई नहीं
47. निम्नांकित में से किस प्रारूप को शू-स्ट्रिंग प्रारूप कहा जाता है?
(a) मधुछत्ता प्रारूप
(b) पंखा प्रारूप
(c) अरीय प्रारूप
(d) कोई नहीं
48. निम्नांकित में से किस गाँव को आदर्श गाँव की संज्ञा दी जाती है?
(a) नियोजित गाँव
(b) अनियोजित गाँव
(c) त्रिज्याकार
(d) रेखीय गाँव
49. निम्नांकित में से किसके द्वारा मधुछत्ता प्रारूप के अधिवास को शू-स्टिंग आवास कहा गया?
(a) फिन्च
(b) दिवार्था
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
50. भारत में नीलगिरि पहाड़ियों में पाये जाने वाले अधिवास किस प्रारूप में होते हैं?
(a) नियोजित
(b) पंखा प्रारूप,
(c) मधुछत्ता प्रारूप
(d) अरीय प्रारूप
51. निम्नांकित में से किन देशों में सुनियोजित ग्रामीण बस्तियां पायी जाती है?
(a) इंग्लैण्ड
(b) आयरलैण्ड
(c) यू0 एस0 ए0
(d) उपर्युक्त सभी
52. निम्नांकित में से किसके द्वारा स्थानान्तरण सिद्धान्त दिया गया था?
(a) ई0 एस0 ली
(b) जेलेन्स
(c) स्टोफर
(d) रेली
53. गुरूत्व माडल सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया था?
(a) डब्ल्यू0 जे0 रेली
(b) जे0 के0 सिप
(c) जेलेन्स
(d) स्टोपर
54. निम्नांकित में से किस गावों का प्रारूप विसर्पाकार होता है?
(a) डोरी प्रारूप
(b) पंखा प्रारूप
(c) त्रिज्याकार
(d) कोई नहीं
55. सम्पूर्ण उत्तर-पश्चिमी भारत में अधिकांश गाँवों का प्रारूप होता है-
(a) रेखीय प्रारूप
(b) आयताकार प्रारूप
(c) वृत्ताकार प्रारूप
(d) त्रिज्याकार
56. निम्नांकित में से किन देशों में अधिक कृषि उत्पादन के उद्देश्य से प्रकीर्ण अधिवास बनाये जाते हैं
(a) यू0 एस0 ए0
(b) कनाडा
(c) रूस
(d) उपर्युक्त सभी
57. निम्न में से किसके द्वारा प्राचीन काल में बिखरे अधिवासों का प्रयोग किया जाता था?
(a) आखेटकों
(b) मछुआरों
(c) कृषकों
(d) उपर्युक्त सभी
58. कनाडा के पूर्वी भाग तथा पश्चिम में प्रेयरी के मैदान में किस प्रारूप के अधिवासी का विकास हुआ है?
(a) सघन अधिवास
(b) प्रकीर्ण अधिवास
(c) एकाकी अधिवास
(d) कोई नहीं
59. निम्नांकित में से किन देशों में बिखरे हुए अधिवास पाये जाते हैं?
(a) कोस्टारिका
(b) कोलम्बिया
(c) वेनेजुएला
(d) सभी में
60. निम्नांकित में से यूरोप के किस देश में कृषक संगठित ग्रामों में रहते थे
(a) यू0 एस0 ए0
(b) इंग्लैण्ड
(c) चीन
(d) रूस
61. निम्नांकित में से यूरोप किन क्षेत्रों में छोटे-छोटे प्रकीर्ण प्रकार के अधिवास पाये जाते हैं?
(a) आल्पस
(b) पिरेनीज
(c) बालकन
(d) उपर्युक्त सभी
62. निम्नांकित में से किस अधिवास वाले कृषक अपना अधिकांश समय कृषि कार्यों में लगाने में समर्थ होते हैं
(a) सघन अधिवास
(b) प्रकीर्ण अधिवास
(c) एकाकी अधिवास
(d) कोई नहीं
63. निम्नांकित में से कौन से अधिवास सामाजिक दृष्टि से निराशाजनक होते हैं?
(a) प्रकीर्ण अधिवास
(b) सघन अधिवास
(c) एकत्रित अधिवास
(d) कोई नहीं
64. किस प्रकार के अधिवासों में सामुदायिक सहयोग का अभाव पाया जाता है?
(a) सघन अधिवास
(b) प्रकीर्ण अधिवास
(c) एकाकी आवास
(d) सभी
65. निम्नांकित में से किन क्षेत्रों के लिए ग्रामीण अधिवास दोषपूर्ण होता है?
(a) सुरक्षित क्षेत्र
(b) असुरक्षित क्षेत्र
(c) अनियोजित क्षेत्र
(d) कोई नहीं
66. पास-पास स्थित गृहों के समूह कहलाते हैं?
(a) सघन अधिवास
(b) प्रकीर्ण अधिवास
(c) रेखीय अधिवास
(d) वर्गीय आवास
67. निम्नांकित में से कौन सा अधिवास स्थायी कृषि का द्योतक होता है?
(a) प्रकीर्ण अधिवास
(b) सघन अधिवास.
(c) पंखाकार अधिवास
(d) कोई नहीं
68. प्राचीन कालों में किस प्रकार के अधिवासों की प्रधानता थी?
(a) सघन अधिवास
(b) प्रकीर्ण अधिवास
(c) पुंजित अधिवास
(d) संयुक्त आवास
69. एक राजस्व ग्राम के तहत सम्मिलित होते हैं-
(a) कृषि भूमि
(b) बाग
(c) बंजर भूमि तथा जलाशय
(d) उपर्युक्त सभी
70. सघन अधिवासों के उपप्रकार है-
(a) पुंजित अधिवास
(b) संयुक्त अधिवास
(c) अपखंडित अधिवास
(d) सभी
71. कई छोटे-छोटे पुरवों के समूह को क्या कहा जाता है?
(a) पुंजित अधिवास
(b) संयुक्त अधिवास
(c) अपखंडित अधिवास
(d) कोई नहीं
72. निम्नांकित में से किस अधिवास को पुरवा युक्त अधिवास कहा जाता है?
(a) संयुक्त अधिवास
(b) पुंजित अधिवास
(c) एकाकी अधिवास
(d) कोई नहीं
73. निम्नांकित में से किस प्रकार के अधिवास के बसाव केन्द्रित नहीं होता है
(a) संयुक्त अधिवास
(b) अपखंडित अधिवास
(c) पुंजित अधिवास
(d) एकांकी आवास
74. किस प्रकार के अधिवास न तो एकाकी होते हैं न ही सघन होते हैं?
(a) अपखंडित अधिवास
(b) संयुक्त अधिवास
(c) पुंजित अधिवास
(d) कोई नहीं
75. अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्रों में किस प्रकार के अधिवास पाये जाते हैं?
(a) सघन अधिवास
(b) प्रकीर्ण अधिवास
(c) अपखंडित आवास
(d) संयुक्त आवास
76. निम्नांकित में से किस प्रकार के ग्रामीण अधिवासों के विकास के लिए यातायात के साधनों तथा जीविका के स्थायी स्रोतों का होना अनिवार्य होता है?
(a) सघन अधिवास
(b) प्रकीर्ण अधिवास
(c) संयुक्त अधिवास
(d) पुंजित आवास
77. सघन अधिवासों की उत्पत्ति तथा विकास के प्रमुख तत्व कौन से है?
(a) प्राकृतिक तत्व
(b) सांस्कृतिक तत्व
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
78. सघन अधिवासों के विकास के लिए उपयुक्त प्राकृतिक आधार कौन से है?
(a) कृषि योग्य भूमि
(b) उपजाऊ मिट्टी
(c) उपयुक्त जलवायु
(d) उपर्युक्त सभी
79. नदियों द्वारा निर्मित जलोढ़ मिट्टी वाले मैदानी भागों में अधिकांशतः किस प्रकार के अधिवास पाये जाते हैं
(a) संघन अधिवास
(b) प्रकीर्ण अधिवास
(c) पुंजित अधिवास (d) कोई नहीं
80. निम्नांकित में से किन क्षेत्रों में सघन अधिवासों की बहुलता पायी जाती है?
(a) मानसून एशिया के कृषि प्रदेश
(c) दोनों a तथा b
(b) यूरोप के मैदानी भाग
(d) कोई नहीं
81. निम्नांकित में से किसकी उपलब्धता से सघन ग्रामीण अधिवासों का विकास सरल हो जाता है।
(a) नदी, तालाब
(b) झील अथवा कुआँ
(c) नलकूप
(d) उपरोक्त सभी
82. बाढ़ के मैदानों तथा डेल्टाई भागों में ऊँचे स्थलों पर किस प्रकार के अधिवास बनाये जाते हैं?
(a) सघन अधिवास
(b) प्रकीर्ण अधिवास
(c) संयुक्त अधिवास
(d) अपखंडित अधिवास
83. पर्वतीय तथा मैदानी क्षेत्रों में किस प्रकार के अधिवास पाये जाते हैं?
(a) प्रकीर्ण अधिवास
(b) सघन अधिवास
(c) एकाकी अधिवास
(d) कोई नहीं
84. चूना पत्थर वाले प्रदेशों में किस प्रकार का अधिवास पाया जाता है?
(a) सजन अधिवास
(b) प्रकीर्ण अधिवास
(c) एकाकी अधिवास
(d) कोई नहीं
85. ग्रामवासियों के अधिकांश कार्य आधारित होते हैं?
(a) पारस्परिक सहयोग पर
(b) सहकारिता पर
(c) दोनों a तथा b पर
(d) कोई नहीं
86. ग्रामों में किसकी सम्बद्धता अधिक होती है?
(a) कुल
(b) जाति
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
87. सुरक्षा की भावना किस प्रकार के अधिवासों के विकास में सहायक होती है?
(a) सघन अधिवास
(b) प्रकीर्ण अधिवास
(c) संयुक्त अधिवास
(d) कोई नहीं अधिवास पाया जाता है?
88. उपजाऊ कृषि प्रदेशों में सामान्यतः किस प्रकार का अधिवास पाया जाता है?
(a) प्रकीर्ण अधिवास
(b) सघन अधिवास
(c) अपखंडित अधिवास
(d) संयुक्त आवास
89. विश्व के चावल प्रधान प्रदेशों में किस प्रकार का अधिवास पाया जाता है?
(a) सघन अधिवास
(b) संयुक्त अधिवास
(c) एकाकी अधिवास
(d) कोई नहीं
90. निम्नांकित में से किसका प्रभाव अधिवासों के आकार तथा प्रकृति पर पाया जाता है?
(a) भूमि व्यवस्था
(b) जोतों के आकार
(c) कृषि प्रणाली
(d) ये सभी
91. एकत्रित अधिवासों के गुण हैं-
(a) सहयोग की भावना
(b) सुरक्षा की भावना
(c) सहकारिता
(d) ये सभी
92. भारत में सन् 1901 में कितनी प्रतिशत जनसंख्या गाँवों में रहती थी?
(a) 90%
(b) 80%
(c) 85%
(d) 88%
93. सन् 1901 में विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या गाँवों में रहती थी?
(a) 60%
(b) 70%
(c) 80%
(d) 85%
94. सन् 1950 में विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या गाँवों में रहती थी?
(a) 60%
(b) 65%
(c) 62%
(d) 72%
95. जनसंख्या के ग्रामीण अनुपात के हास के प्रमुख कारण है?
(a) व्यावसायिक गतिशीलता
(b) औद्योगीकरण
(c) नगरीकरण
(d) उपर्युक्त सभी
96. संपूर्ण भारत में सर्वाधिक ग्राम (गाँव) किस राज्य में है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
97. पं0 बंगाल के दार्जिलिंग तथा सिक्किम में किस प्रकार के अधिवास पाये जाते हैं?
(a) प्रकीर्ण अधिवास
(b) लघु अधिवास
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
98. भारत के उत्तर में स्थित विशाल मैदान में किस प्रकार के अधिवासों की प्रधानता है?
(a) पुंजित अधिवास
(b) संयुक्त अधिवास
(c) प्रकीर्ण अधिवास
(d) अपखंडित आवास
99. निम्नांकित में से कौन भारत के प्रधान कृषि प्रदेश हैं?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) ये सभी
100. उत्तर प्रदेश के तराई वाले निचले भूभागों में किस प्रकार के अधिवास पाये जाते हैं?
(a) अपखंडित अधिवास
(b) एकाकी अधिवास
(c) पुंजित अधिवास
(d) उपर्युक्त सभी
101. 'यूर्त' बने होते हैं -
(a) बर्फ के
(b) चमड़े के
(c) मिट्टी के
(d) तम्बू के
102. पीजेन्ट चैलेट प्रकार की बस्तियाँ सामान्य हैं :
(a) जर्मनी में
(b) हंगरी में
(c) नीदरलैण्ड में
(d) स्विट्जरलैण्ड में
|
- अध्याय - 1 मानव भूगोल : अर्थ, प्रकृति एवं क्षेत्र
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 पुराणों के विशेष सन्दर्भ में भौगोलिक समझ का विकास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 मानव वातावरण सम्बन्ध
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 जनसंख्या
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 मानव अधिवास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 ग्रामीण अधिवास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 नगरीय अधिवास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 गृहों के प्रकार
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 आदिम गतिविधियाँ
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 सांस्कृतिक प्रदेश एवं प्रसार
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 प्रजाति
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 धर्म एवं भाषा
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 विश्व की जनजातियाँ
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 14 भारत की जनजातियाँ
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला